HRTC: स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड हुए महंगे, अब देने होंगे 100-100 रुपये

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 12:36 PM (IST)

हिमाचल: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में छूट के लिए बनाए जाने वाले स्मार्ट, ग्रीन और सम्मान कार्ड महंगे हो गए हैं। निगम को घाटे से उबारने के लिए फैसला किया गया है।जानकारी के अनुसार, पहले कार्ड 50-50 रुपये में बनाए जाते थे, लेकिन अब 100-100 रुपये देने होंगे अब प्रत्येक कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इससे अलावा कार्ड की अवधि भी दो साल से घटाकर एक साल कर दी गई है।

बीओडी के फैसले के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई। सभी मंडलीय प्रबंधकों को सर्कुलर भी जारी किया गया है। कई रूटों पर डीजल तक का खर्चा भी नहीं निकल रहा। बता दें कि परिवहन निगम की ओर से सम्मान कार्ड पर किराये में 30 फीसदी छूट दी जा रही है। यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों का बनता है। इसी तरह ग्रीन कार्ड पर 25 फीसदी और स्मार्ट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News