भैया दूज पर HRTC ने महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर का दिया तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 12:42 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): भैया दूज पर्व पर हमीरपुर में महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में मुक्त सफर करने को मिला है। मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर बाद तक हमीरपुर बस अड्डे पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं की भीड़ देखी गई। वहीं एचआरटीसी प्रबंधन के द्वारा लंबे रूटों के लिए स्पेशल बसों का प्रबंधन भी किया था। खासकर दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को फ्री बस सुविधा मिलने से सुबह से ही बसों में सीटें फुल दिखीं। उधर महिलाओं ने भी भैया दूज पर फ्री बस सेवा का जमकर लाभ उठाया।
PunjabKesari

हमीरपुर बस अड्डे पर बस में बैठी हुई महिला ने बताया कि सरकार की यह सुविधा महिलाओं के लिए काफी बढ़िया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने करवा चौथ और भैया दूज के मौके पर महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में मुफत सफर की सुविधा दी है जिसके चलते ही आज भी दिन भर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं ने मुफ्त सफर करने का लुत्फ उठाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News