दिवाली पर शिमला वासियों को HRTC का तोहफा, आज से दौड़ेंगी 20 इलेक्ट्रिक बसें

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 02:18 PM (IST)

शिमला (योगराज) : दिवाली के मौके पर शिमला शहर वासियों को एचआरटीसी ने 20 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया है। इन बसों की खास बात यह है कि इससे शहर में किसी भी तरह का प्रदुषण नहीं होगा। बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं। बस की लंबाई 7 मीटर है और 21 सीट बस में है। शिमला शहर की सड़कों और जाम की समस्या को देखते हुए एचआरटीसी ने छोटी बसें चलाने का फैसला लिया है ताकि लोगों को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिमला के टूटीकंडी से 7 बसों को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया गया। एक बस की कीमत 72 लाख है। 31अक्टूबर से पहले बाकी 13 बसें भी शिमला पहुंच जाएगी । शहर के प्रवेश द्वार टुटीकंडी क्रासिंग से शहर के सभी रूटों पर अब लोगों को ई-बस सेवा उपलब्ध होगी।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए 20 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है। इन बसों में लोग बेहद सुविधाजनक यात्रा का आनंद ले पाएंगे। शहर में जहां तंग सड़कें है वहां संचालन के लिए अधिक उचित हैं। शिमला में चल रहीं 30 सीटर इलेक्ट्रिक बसों के बाद 21 सीटर छोटी इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में 20 बसों के बाद प्रदेश भर के लिए 100 नई ऐसी ही बसें हिमाचल को मिलेगी जिसकी सैद्धान्तिक मंजूरी केंद्र से मिल चुकी है। इन बसों के चलने से प्रदूषण और जाम से निजात मिलेगी। नई बसों में पैसेंजर सेफ्टी सिस्टम,एयर सस्पेंशन, आटोमेटिक दरवाजे, एंटी स्किड , ब्रेकिंग सिस्टम, स्टेंडिंग सफर के लिए खुली जगह, जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम), इलेक्ट्रानिक डिसप्ले,7 सीसीटीवी कैमरे ,स्पीड लिमिट सिस्टम व इलेक्ट्रॉनिक रूट डिस्पले सिस्टम मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News