HRTC के चालक को अब साथ रखने होंगे यह जरूरी कागजात

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 12:22 PM (IST)

शिमला (राजेश): अब एच.आर.टी.सी. के बस चालकों को बस चलाते समय बस के सभी कागजात साथ रखने होंगे। परिवहन विभाग ने निजी बसों की तरह हिमाचल पथ परिवहन की बसों में चालक के पास सभी दस्तावेज होना अनिवार्य किया है, ऐसे में चालक को बस में बस की आर.सी., टाइम टेबल व रूट परमिट सहित बस के अन्य सभी दस्तावेज रखने होंगे। यदि परिवहन विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में एच.आर.टी.सी. की बसों में चालक के पास बस के सभी दस्तावेज नहीं मिलते हैं तो ऐसे में निरीक्षक मौके पर एच.आर.टी.सी. के चालक का चालान काट सकता है। 

बसों में बस आर.सी., टाइम टेबल, रूट परमिट व पॉल्यूशन आदि अन्य दस्तावेज हर समय बस में रखने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से सभी अड्डा इंचार्ज को भी कहा गया है कि अपने बस अड्डों से विभिन्न रूटों पर भेजी जाने वाली बसों में कागजात जरूर रखवाएं, वहीं खास कर टाइम टेबल रखना अनिवार्य करें, ताकि एच.आर.टी.सी. की बसों के चलने के समय की जानकारी भी रहे। एच.आर.टी.सी. की एक बस में कोई स्थायी रूप से बस चालक व कंडक्टर नहीं रहता है। आए दिन ड्यूटी के अनुसार चालक बसें चलाते हैं। वहीं कौन-सा चालक कौन से निगम की बस को चलाएगा, यह तभी पता चलता है जब उसकी ड्यूटी लगती है। ऐसे में निगम की बसों में रूट परमिट व टाइम टेबल की कॉपी भी रख सकता है, जिसके अनुसार वह बस स्टैंड से लेकर अपने रूट पर जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News