कुल्लू में एक सब इंस्पैक्टर ने HRTC चालक के साथ किया दुर्व्यवहार, पढ़िए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 11:23 AM (IST)

 

कुल्लू(शम्भू प्रकाश): जिला कुल्लू के बंजार इलाके में पुलिस विभाग का एक सब इंस्पैक्टर हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक के साथ दुव्र्यवहार के प्रकरण में फंस गया। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल किया गया। पुलिस विभाग के सब इंस्पैक्टर के अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम सूचना मिली कि 2 व्यक्ति नशे में धुत्त होकर निगम की बस के चालक के साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए दोनों व्यक्तियों को मौके पर पहुंचकर दबोच लिया। इसके बाद दोनों का मैडीकल करवाया, जिसमें दोनों के एल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 290 और 510 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

निगम की बस के चालक से दुव्र्यवहार करने वाले इन दोनों लोगों में एक पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पैक्टर कार्यरत है और मौजूदा दौर में उसकी पोस्टिंग बिलासपुर में है। वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ था। दूसरी ओर जब इन दोनों व्यक्तियों ने जमकर हंगामा किया और बस चालक के साथ दुव्र्यवहार किया तो उस दौरान बस में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने भी निगम की बस के चालक का पक्ष लिया। इसके साथ ही लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बना डाला और फिर इसे वायरल कर दिया। पुलिस ने इस वीडियो को भी रिकार्ड के लिए सहेजा है। एस.पी. गौरव सिंह ने पुलिस विभाग के सब इंस्पैक्टर समेत एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News