नारकंडा के बाद हरिपुरधार में फिसली HRTC बस, खाई देख स्कूली बच्चों की अटकी सांसें

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 01:29 PM (IST)

नाहन(सतीश): हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि वीरवार सुबह कुपवी से हरिपुरधार की तरफ आ रही HRTC की बस भंगयाणी मंदिर के समीप बर्फ पर स्किड हो गई। जिसमें हरिपुरधार आने वाले करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों सहित 25 लोग सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस कुपवी के बाग से हरिपुरधार आ रही थी। बस के स्किड होते ही यात्रियों की सांसें अटक गई, क्योंकि दूसरी तरफ सैंकडों मीटर गहरी खाई थी। बस में हरिपुरधार आने वाले करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों सहित 25 लोग सफर कर रहे थे। बस कुपवी के बाग से हरिपुरधार आ रही थी। बस के स्किड होते ही यात्रियों की सांसें अटक गई, क्योंकि दूसरी तरफ सैंकडों मीटर गहरी खाई थी। बस में सवार लोगों ने बताया कि चंद सैकेंड में ही कुछ लोग नीचे उतर गए, जिन्होंने सूझबूझ से टायर के नीचे पत्थर लगा दिए। उन्होंने कहा कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।
PunjabKesari

खतरनाक हो जाती है क्षेत्र की सडकें

बर्फबारी के बाद क्षेत्र की सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है अक्सर यहां बर्फ पर गाड़ियां स्किड हो जाती है। वही सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर व पैराफिट ना होने से अक्सर स्किड होने वाली गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो जाती है। लोगों द्वारा अक्सर यहां क्रैश बैरियर और पेराफीट लगाने की माँग उठाई जाती है मगर यहां अधिकतर सड़कें अभी भी ऐसी है जहां ना तो क्रैश बैरियर और ना ही पैराफिट लगे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News