हरिद्वार से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस क्वानु में दुर्घटनाग्रस्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 01:07 PM (IST)

शिमला : हरिद्वार से शिमला आ रही एचआरटीसी की एक बस क्वानु में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में बस सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। जिस समय हादसा हुआ बस में 30 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शिमला तारा देवी डिपो की बस हरिद्वार से शिमला के लिए रवाना हुई थी। आधे रास्ते में क्वानु में बस अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि बस की कमानी टूट जाने की वजह से हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही है कि हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News