अब कोटखाई में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोग घायल, परिचालक गंभीर अवस्था में IGMC रैफर

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 04:23 PM (IST)

ठियोग (मनीष): राजधानी शिमला के हीरानगर में बस हादसे के दूसरे दिन तहसील कोटखाई में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की बस (एचपी 03-6053) देवगढ़ जरई से ठियोग की ओर जा रही थी कि सुबह करीब 8 बजे बयौण के पास बस हादसे का शिकार हो गई और सड़क मार्ग से करीब 50 मीटर नीचे 3 पलटे खाने के बाद साथ लगते सेब के बगीचे मे जाकर रुकी। बस में करीब 12 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं जबकि परिचालक को गंभीर चोटें आईं हैं।
PunjabKesari

सभी घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया, जहां कुछ घायलों को उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। वहीं परिचालक प्राथमिक उपचार के बाद ठियोग से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ कोटखाई मदन लाल की अगुवाई में पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गया था। उन्होंने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया। उधर, दुर्घटना के बाद परिवहन निगम की ओर से निगम अधिकारियों नेसिविल अस्पताल ठियोग पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और फौरी राहत भी प्रदान की।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News