हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, HPUSSA ने निकाली बंपर भर्तियां...जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 04:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। हिमाचल प्रदेश की रिक्रूटमैंट एजैंसी हिमाचल प्रदेश अनइम्प्लॉयड सर्विस सिलैक्शन एसोसिएट्स ने क्लर्क/ऑफिसर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के माध्यम से 798 पदों को भरा जाएगा।

यहां करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एजैंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर 7 अप्रैल, 2023 अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेजना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए  पदनाम सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटैस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र,   साधारण एवं पीडीएफ फाइल बनाकर एजैंसी के व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य भेजें। उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा।  

इन श्रेणियों में भरे जाएंगे पद
एजैंसी के सचिव विनीत कुमार ने बताया कि इसमें ऑफिस क्लर्क, इंडस्ट्री हैल्पर, सुपरवाइजर कम साइट इंजीनियर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, अकाऊंटैंट, वैल्डर, फिटर, कोरियर एग्जीक्यूटिव, इलैक्ट्रिशियन, टर्नर, पेंटर एंड इंस्ट्रूमैंट मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर रिसैप्शनिस्ट, आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ), सिक्योरिटी सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑप्रेटर, फाइनांस एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, टैलीकॉलर, ऑफिस ब्वाय, जनरल हैल्पर, स्टॉक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, पैट्रोल पंप अटैंडैंट, सिक्योरिटी गार्ड, टीम मैनेजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, फूड पैकिंग हैल्पर, सिस्टम ऑप्रेटर, कैप्टन वेटर हैड, बारमैन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, फायर सेफ्टी एग्जीक्यूटिव, बिजनैस डिवैल्पमैंट मैनेजर, एमआई रिकवरी मैनेजर, चैकर, टोली ब्वाय, फूड डिस्पैच सुपरवाइजर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव व पीयन कम चौकीदार के पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। अनुबंध समाप्त होने के बाद इन्हें रैगुलर किया जाएगा। 

ये होगी आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्कीटिंग/फाइनांस, बीटैक, एमटैक, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, बीएससी, एमएससी, बीकॉम व एमकॉम निर्धारित की गई है। 

लिखित/छटनी परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
एजैंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित/छटनी परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, हिस्ट्री, जनरल हिंदी, जनरल इंगलिश, गणित, कम्प्यूटर न्यूमैरिकल एटीट्यूट से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप/एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. इंटरव्यू प्रक्रिया (25) क्रमांक की होगी, जिसमें जनरल हिमाचल सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे तक का समय दिया जाएगा। एजैंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। उम्मीदवार लिखित परीक्षा का परिणाम 6 मई, 2023 को एजैंसी की ऑफिशियल/अधिकारिक वैबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को इनरोलमैंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

ये रहेगा आवेदन शुल्क
यहां स्पष्ट बता दें कि सभी पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी/जनरल कैटेगरी /एससी/एसटी/ओबीसी/फ्रीडम फाइटर/स्वतंत्रता सेनानी/अनुसूचित जाति/एपीएल/बीपीएल के वर्गों  की कैटेगरी के लिए 1850 रुपए निर्धारित किया गया है जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र/ज्वाइनिंग ऑर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर उम्मीदवार की जीमेल आईडी पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे, जिसमें 1 सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए जाएंगे। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया 29 मई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी। 

चयनित उम्मीदवारों को ये मिलेगी सैलरी और सुविधा
एजैंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रॉस ग्रेड-पे 10755 से लेकर 35625 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडैंट फंड, पीएफ, जनरल प्रोविडैंट फंड (जीपीएफ), ईएसआई, मेडिकल इंश्योरैंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन, बोनस व वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी। ये सभी पद प्रदेश की नामी मल्टीनैशनल कंपनियों, सेमी गवर्नमैंट विभाग, पावर प्रोजेक्ट, मेडिकल, हॉस्पिटल, बैंकों, एलआईसी इंडिया लिमिटेड, बजाज, इंश्योरैंस सैक्टर, फाइनांस सैक्टर, अमेजन, जिओ, मॉल, कॉल सैंटर, स्टेट को-ऑप्रेटिव सोसायटी एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर एवं एजैंसी (एचआर) के मोबाइल नंबर 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News