Shimla: वेतन-पैंशन न मिलने पर HPU के कर्मचारियाें, पैंशनर्ज और शिक्षकाें का ''हल्ला बाेल'', VC ऑफिस के बाहर किए प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:45 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में अक्तूबर माह का वेतन और पैंशन जारी न होने पर गुरुवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों और पैंशनर्ज ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार तक भुगतान नहीं किया गया तो 10 नवम्बर से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

गुरुवार को वेतन संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें 50 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी (पैंशनर्ज) भी शामिल हुए। समिति के महासचिव नरेश कुमार शर्मा और अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि हर महीने वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस संकट का स्थायी समाधान निकालने और विश्वविद्यालय को दी जाने वाली अनुदान राशि समय पर जारी करने की मांग की। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार तक वेतन जारी नहीं हुआ तो 10 नवम्बर से कर्मचारी, शिक्षक और पैंशनर मिलकर आंदोलन को उग्र रूप देंगे। इस दौरान पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष बिशन सिंह चंदेल ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की।

शिक्षक करेंगे कक्षाओं का बहिष्कार
वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) ने भी अलग से प्रदर्शन किया। हपुटवा के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास और महासचिव अंकुश ने कहा कि वेतन में देरी से शिक्षकों को गंभीर वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की। हपुटवा ने घोषणा की है कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा, अपनी मांगों को लेकर शिक्षक 10 नवम्बर को 'मार्च टू राजभवन' भी करेंगे। यह कदम विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News