HPTU की महंगी पढ़ाई से छात्र परेशान, राज्यपाल को ज्ञापन भेज लगाई ये गुहार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:11 PM (IST)

हमीरपुर: बुधवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के फिजिक्स व पर्यावरण विज्ञान के छात्रों ने वि.वि. की अत्यधिक फीस को कम करवाने के लिए डी.सी. हमीरपुर हरिकेश मीणा के जरिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को पत्र भेजा। छात्रों की मानें तो उनके पाठ्यक्रमों के लिए वि.वि. द्वारा निर्धारित फीस अन्य विश्वविद्यालयों व कई निजी कालेजों से भी कहीं अधिक है। उनकी मानें तो वे पहले ही 77,000 के करीब सालाना फीस भर चुके हैं लेकिन उनमें से कई छात्रों की आर्थिकस्थिति इतनी ज्यादा फीस अदा करने की नहीं है, जिसके चलते कई छात्रों को उनके पाठ्यक्रम बीच में भी छोडऩे पड़ सकते हैं।
फीस कम नहीं हुई तो मजबूरन छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई
छात्रों ने प्रदेश के राज्यपाल से उनके पाठ्यक्रम में 15 से 30 हजार के करीब फीस कम करवाने की मांग की है। छात्रों की मानें तो अगर यह फीस कम नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी होगी। इस दौरान विवेक, संजीव कुमार, कमलदीप, अपर्णा गौतम, आरती राणा, दीपिका गुलेरिया, कोमल शर्मा व पलक आदि ने गवर्नर से उनकी फीस कम करने व जल्द इस संदर्भ में कोई फैसला लेने के बारे में मांग की।