Hamirpur: HPTU में दिसम्बर से शुरू होंगी UG-PG की सैमेस्टर परीक्षाएं, इस तारीख काे जारी होगी फाइनल Datesheet
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:57 PM (IST)
हमीरपुर (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) हमीरपुर ने दिसम्बर में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर सैमेस्टर परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। विश्वविद्यालय की योजना के अनुसार नियमित और री-अपीयर की परीक्षाएं 3 दिसम्बर से शुरू होकर 7 जनवरी, 2026 तक चलेंगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, कमलदेव सिंह कंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभी एक संभावित शैड्यूल है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों को इस शैड्यूल की जांच करने और किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुझाव के लिए 15 नवम्बर तक सूचित करने का समय दिया गया है।
शिक्षण संस्थानों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधारों के बाद परीक्षा की अंतिम सूची 20 नवम्बर को जारी की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है ताकि परीक्षाएं सुचारू और व्यवस्थित ढंग से आयोजित की जा सकें। परीक्षा नियंत्रक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में सभी परीक्षा केंद्रों को भी सूचित कर दिया गया है और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

