HPTU : बीफार्मेसी व बीटैक में डायरैक्ट एंट्री की काऊंसलिंग के लिए 25 जून तक करें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 09:19 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली काऊंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी बीफार्मेसी (डायरैक्ट एंट्री), बीटैक (डायरैक्ट एंट्री, बीएससी एचएमसीटी व बीएचएमसीटी, बीबीए व बीसीए की काऊंसलिंग के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
एमबीए, एमटैक व एमफार्मेसी के लिए 20 जुलाई तक करें आवेदन
एमएससी भौतिकी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान विभाग व पीजी डिप्लोमा योग के लिए 15 जुलाई तक, बीआर्क, बीफार्मेसी (लेटरल एंट्री), बीटैक (लेटरल एंट्री), एमटैक, एमफार्मेसी, एमबीए, एमसीए व एमबीए पर्यटन की काऊंसलिंग के लिए 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रेणी के अनुसार काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर काऊंसलिंग और प्रवेश की पात्रता से संबंधित ब्यौरा देख सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here