अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में नजर आएगी हर जिले की लोक संस्कृति : आरएस बाली
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 09:18 PM (IST)

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में मनाया जाएगा टूरिज्म फैस्टीवल
शिमला (कुलदीप): हिमाचल पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में हर जिले की लोक संस्कृति नजर आएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में टूरिज्म फैस्टीवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत जुन्गा में पैराग्लाइडिंग से कर दी गई है।
प्रस्ताव का समर्थन न करने से भाजपा का असली चेहरा सामने आया
रघुवीर सिंह बाली यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से आपदा प्रभावित लोगों को राहते देने के लिए लाए गए 4500 करोड़ रुपए विशेष राहत पैकेज देने के लिए सराहना की तथा कहा कि इस पैकेज का लाभ 7 जुलाई से लेकर 30 सितम्बर तक मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव हिमाचल का मुद्दा था, भाजपा-कांग्रेस का नहीं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगा वेतन
रघुवीर सिंह बाली ने एचपीटीडीसी के ट्रांसपोर्ट विंग कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि इसकी अदायगी जल्द कर दी जाएगी। इस बारे प्रबंध निदेशक को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विंग को फायदे में लाने के लिए वैट लीजिंग पर भी विचार किया जा रहा है।
चुनावी वायदे पूरा करने के लिए सरकार वचनबद्ध
रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि राज्य सरकार चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए ईमानदारी से प्रयास किए जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here