कर्मचारी चयन आयोग ने 5 पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 09:54 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को एक साथ 5 पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार अनुबंध आधार पर नियंत्रक, मुद्रण और स्टेशनरी विभाग में भरी जाने वाली पोस्ट कोड-982 कॉपी होल्डर के 2 पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। आयोग ने 6 अभ्यर्थियों 982000008, 982000012, 982000014, 982000016, 982000017 व 982000021 अनुक्रमांक को दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र घोषित किया है। इन सभी को दस्तावेज सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर को आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में मूल दस्तावेजों की प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा। 

आयोग ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में भरी जाने वाली जेओए आईटी पोस्ट कोड-1000 के 1 पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 10 अभ्यर्थियों 1000000261, 1000001098, 1000002222, 1000002495, 1000003261, 1000005943, 1000006858, 1000006616, 1000007970 व 1000010573 अनुक्रमांक को टाइपिंग टैस्ट के लिए पात्र घोषित किया है। इन सभी को टाइपिंग स्किल का टैस्ट देने के लिए 20 दिसम्बर को आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में मूल दस्तावेजों की प्रतियों के साथ उपस्थित रहना होगा।

आयोग ने निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर में भरे जाने वाले वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड-992 के 2 पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 6 अभ्यर्थियों 992000104, 992000113, 992000162, 992000223, 992000226 व 992000273 अनुक्रमांक को दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र घोषित किया है। इन सभी को अपने दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित दस्तावेज सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर को आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में उपस्थित रहना होगा।

आयोग ने नगर निगम धर्मशाला में भरे जाने वाले सैनेटरी सुपरवाइजर पोस्ट कोड-986 के 2 पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 9 अभ्यर्थियों 986000001, 986000005, 986000020, 986000022, 986000037, 986000045, 986000078, 986000174 व 986000175 अनुक्रमांक को दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र घोषित किया है। इन सभी को अपने दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित दस्तावेज सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर को आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में उपस्थित रहना होगा।

आयोग ने निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के कार्यालय में भरे जाने वाले पोस्ट कोड-994 साइकोलॉजिस्ट कम रिहैबिलिटेशन ऑफिसर के पद के लिए ली गई वस्तुनिष्ठ परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 4 अभ्यर्थियों 994000035, 994000059, 994000116 व 9940000172 अनुक्रमांक को दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र घोषित किया है। इन सभी को दस्तावेज सत्यापन के लिए 30 दिसम्बर को आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में मूल दस्तावेजों की प्रतियों के साथ उपस्थित रहना होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News