लोक सेवा आयोग ने घोषित किए पोस्ट कोड-974 और 979 के परिणाम
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 09:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सीई जनरल विंग सुंदरनगर में इलैक्ट्रिशियन पावर हाऊस इलैक्ट्रिकल पीएचई पोस्ट कोड-974 का परिणाम घोषित कर दिया है। भंग हुए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से प्राप्त रिकॉर्ड के आधार पर औपचारिकताओं को पूरा करते हुए लोक सेवा आयोग ने यह परिणाम घोषित किया है। इसमें 22 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर पोस्ट कोड-979 का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इसमें 4 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here