Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम, 88.64 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 07:34 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से अंग्रेजी विषय मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जमा दो का संशोधित परिणाम सीधे बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट में अपलोड किया गया है। इसमें अब छात्रों के मात्र अंग्रेजी के बढ़े हुए अंक दर्शाए जा रहे हैं। हालांकि गलती के बाद जारी हुए परिणाम ने 17 मई को घोषित रिजल्ट में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं, जिसमें परीक्षा परिणाम 83.16 से बढ़कर अब 88.64 प्रतिशत हुआ है। 12वीं की परीक्षा 86,373 छात्रों ने दी थी। इनमें से पहले 71,591 विद्यार्थी पास हुए थे, जोकि अब बढ़कर 76,315 हो गए हैं। इसमें 4724 छात्र अधिक पास घोषित किए गए हैं, जबकि पहले 8581 फेल अब कम होकर मात्र 5868 हो गए हैं, इससे 2713 पास या कंपार्टमैंट की श्रेणी में आ गए हैं, साथ ही पहले 5847 को कंपार्टमैंट थी, जोकि अब कम होकर मात्र 3838 ही रह गए हैं। इसमें 2009 की सीधे कंपार्टमैंट छूट गई है।
प्रोविजनल मैरिट सूची नहीं की जारी
बोर्ड की ओर से इस बार प्रोविजनल मैरिट सूची जारी नहीं की गई है। अब पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण व स्पैशल एग्जाम के बाद फाइनल मैरिट लिस्ट ही जारी की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से 17 मई को जमा दो का अंग्रेजी विषय के साथ गलत परिणाम जारी कर दिया गया था। जिसके बाद ओएमआर शीट में 16 अंकों के एमसीक्यू के गलत मूल्यांकन की बात सामने आने के बाद बोर्ड की ओर से जमा दो के अंग्रेजी विषय के मूल्यांकन में सुधार के बाद रिजल्ट को दोबारा संशोधित करके घोषित किया गया था। वहीं शिक्षा बोर्ड की सामने आई इस बड़ी लापरवाही की संबंधित ब्रांच के 4 अधिकारियों-कर्मियों पर गाज भी गिरी है और उनके खिलाफ बोर्ड की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
क्या कहते हैं स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय मूल्यांकन में सुधार के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। फाइनल मैरिट सूची साथ में ही जारी की जाएगी। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वैबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु एक हजार रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 800 रुपए प्रति विषय दर से 5 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here