HPBOSE Result 2025: 10वीं कक्षा की Merit List में 88 बेटियां, सरकारी पर भारी पड़े प्राइवेट स्कूल
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:38 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी की गई मैरिट लिस्ट में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 117 विद्यार्थियों ने टॉप 10 की सूची में जगह हासिल की है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि 88 लड़कियां और 29 लड़के शामिल हैं।
जिलावार मैरिट में आए स्कूलों के विद्यार्थियों की बात करें तो कांगड़ा जिला इस लिस्ट में सबसे आगे है। कांगड़ा जिला के विभिन्न स्कूलों के 26 विद्यार्थियों ने टॉप 10 की सूची में जगह बनाई है, इसके बाद हमीरपुर जिला के 22 विद्यार्थी, मंडी जिला के 19, ऊना जिला के 16, बिलासपुर जिला के 12, सोलन जिला के 9, शिमला जिला में 6, सिरमौर जिला के 5 तथा कुल्लू और चम्बा का 1-1 विद्यार्थी टॉप 10 की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है।
10वीं कक्षा के परिणाम में सरकारी स्कूलों पर प्राइवेट स्कूल भारी पड़ गए हैं। प्राइवेट स्कूलों के जहां 98 विद्यार्थी मैरिट में आए हैं तो वहीं सरकारी स्कूलों के मात्र 19 विद्यार्थी ही मैरिट लिस्ट में शामिल हो पाए हैं।
मैरिट लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें