हिमाचल के इस पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए करना पड़ेगा 22 KM सफर

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 09:52 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): देश में क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी में लोकसभा चुनाव करवाना चुनाव आयोग के लिए किसी पहाड़ जैसी चुनौती से कम नहीं है। लोकसभा चुनावों के लिए मंडी लोकसभा क्षेत्र में कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र की गाड़ापारली पंचायत में प्रदेश का सबसे दुर्गम पोलिंग स्टेशन शाक्टी के लिए पार्टी को करीब 22 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ेगा। इस पोलिंग स्टेशन पर 3 गांवों शुगाड़, शाक्टी व मरौड़ के 86 वोटर मतदान करेंगे। पोलिंग स्टेशन शाक्टी के लिए मरौड़ गांव के वोटरों को 7 किलोमीटर पैदल सफर मतदान के लिए करना होगा और पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए जंगल के रास्ते ऊबड़-खाबड़ पगडंडियों के सहारे चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। 

सौर ऊर्जा की बैटरी से चलेंगी ई.वी.एम.

समुद्र तल से 8700 फुट की ऊंचाई पर स्थिति शाक्टी पोङ्क्षलग स्टेशन पर बिजली तक नहीं है। ऐसे में यहां पर ई.वी.एम. को चलाने के लिए सौर ऊर्जा की बैटरी का सहारा लेना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News