HP Weather Update: कांगड़ा में जमकर बरसे मेघ, ऊना में गर्मी से बेहाल हुए लोग

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 12:50 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के बीच कई क्षेत्रों भारी बारिश हो रही है। वहीं कुछ क्षेत्राें में मौसम स्थिर बना हुआ है। कांगड़ा में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जहां कांगड़ा बस अड्डा ने तालाब का रूप धारण कर लिया, वहीं कुछ घरों में बारिश का पानी घुसने से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण क्षेत्र के कई मार्ग यातायात के लिए कुछ देर तक बाधित हुए, जिन्हें जेसीबी की सहायता से खोल दिया गया। आज हुई बारिश के बाद जहां पूरा के क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं सड़कें भी पानी से लबालब दिखाई दीं। श्रावण अष्टमी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से नंदरूल मार्ग पर पहाड़ी का मलबा गिर जाने से कुछ देर के लिए मार्ग बाधित रहा। -कांगड़ा से अविनाश वालिया की रिपोर्ट

PunjabKesari
सुलह विधानासभा क्षेत्र के उपमंडल धीरा में रात से जारी बारिश के चलते बाजार की सड़क पानी से लबालब हो गई, जिसके चलते दुकानों में पानी घुस गया। -धीरा से गगन सूद की रिपोर्ट

PunjabKesari
चम्बा जिला में आज चटख धूप खिली हुई है। वहीं नैशनल हाईवे की बात करें तो पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच 154ए और चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग पर यातायात के लिए बहाल हैं। -चम्बा से काकू चौहान की रिपोर्ट

PunjabKesari
शिमला जिला में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। वहीं पूरा शहर धुंध के आगोश में आ गया है। धुंध के चलते बिजिविलिटी कम होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा शिमला-चंडीगढ़ एनएच, शिमला-मटौर एनएच यातायात के लिए खुले हैं, जबकि शिमला-रामपुर-किन्नौर एनएच अभी बंद है, जिसके बहुत जल्द खुलने की उम्मीद है।  -शिमला से संतोष की रिपोर्ट

PunjabKesari
जहां एक तरफ प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जा रही है, वहीं ऊना जिला में बारिश न के बराबर है। जिला में बारिश न होने के चलते जहां लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं फसलों को भी नुक्सान पहुंच रहा है। ऊना में तापमान 30 डिग्री सैल्सियस के करीब चल रहा है। -ऊना से सुरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

PunjabKesari
हमीरपुर जिला में बारिश बहुत कम हो रही है। आज आसमान में बदल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई। धर्मशाला-शिमला वाया हमीरपुर नैशनल हाईवे-103 और हमीरपुर-मंडी वाया टौणीदेवी नैशनल हाईवे-03 पर यातायात के लिए बहाल है। -हमीरपुर से राजीव की रिपोर्ट

PunjabKesari
मंडी जिला में शनिवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद थोड़ी देर के लिए धूप खिली और फिर से आसमान में काले बादल छा गए, जिसके चलते बारिश होने की आशंका बनी हुई है। वहीं जोगिंद्रनगर में धर्मपुर-सरकाघाट सड़क मार्ग पारच्छू के पास लैंडसलाइड के कारण बंद पड़ा हुआ है जबकि मनाली-चंडीगढ़ एनएच-21 9 मील के पास अभी भी वनवे बहाल हो पाया है। इसके अलावा मंडी से धर्मपुर वाया कटोली एनएच-70 और मंडी-जोगिंद्रनगर एनएच-154 पर यातायात बहाल है। -मंडी से रजनीश हिमालयन की रिपोर्ट

PunjabKesari
सोलन में शिमला-चंडीगढ़ एनच-5 पर वाहनों की आवाजही जारी है। जिला में रात को बारिश हुई और आज भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है। फिलहाल अभी तक नुक्सान की कोई रिपोर्ट नहीं है। -सोलन से नरेश पाल की रिपोर्ट

PunjabKesari
सिरमौर में रात को भारी बारिश के चलते कुछेक मार्ग थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बंद हुए, जिन्हें बाद में खोल दिया गया। नाहन के अमरपुर मोहल्ला में बारिश के दौरान कुछ घरों में पानी के साथ मलबा घुस गया है। जोगिबन बोहलियों में मारकंडा नदी के पानी से फसलों को भी कुछ नुक्सान हुआ है। बारिश के चलते नाहन-रामाधौण सड़क बंद हाे गई है।  वहीं चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून एनएच-07, नाहन-कुमारहट्टी एनएच व पांवटा साहिब-शिलाई एनएच सहित सभी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड खुले हैं। -सिरमौर से आशु वर्मा की रिपोर्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News