कैसे गिरी 3 मंजिला इमारत, मैजिस्ट्रेट जांच में होगा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 02:17 AM (IST)

नूरपुर: नूरपुर क्षेत्र के कस्बा जसूर में इमारत गिरने की मैजिस्ट्रेट जांच आज शुरू हो गई है। मामले की मैजिस्ट्रेट जांच कर रहे एस.डी.एम. नूरपुर आविद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन कर किया गया है, जिसमें डी.एस.पी. नूरपुर मेघनाथ चौहान, तहसीलदार नूरपुर मनफूल सिंह, खनन अधिकारी नीरजकांत, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नूरपुर इंद्र सिंह उत्तम शामिल हैं, जो जल्द ही इस हादसे बारे जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। एस.डी.एम. नूरपुर ने वीरवार को अपने कार्यालय में इस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर इस हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच बारे चर्चा की और यह जांच कमेटी इमारत गिरने के कारणों की जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि यह इमारत कैसे गिरी। 

16 जून की शाम को गिरी थी 3 मंजिला इमारत
बता दें कस्बा जसूर में 16 जून की सायं एक 3 मंजिला इमारत अचानक गिर गई थी, जिसमें 4 लोग इस इमारत के मलबे में दब गए थे। इसमें एक मामूली घायल, एक घायल और 2 लोग मारे गए थे। इसमें एक व्यक्ति को प्रशासन ने एन.डी.आर.एफ. की टीम की मदद से लगातार बचाव कार्य चला कर रात को करीब डेढ़ बजे बाहर निकाला था परंतु उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे बारे डी.सी. कांगड़ा सी.पी. वर्मा ने मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे और जांच का जिम्मा एस.डी.एम. नूरपुर को सौंपा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News