Shimla: कोटखाई में आग से 9 कमरों का मकान और गाड़ी खाक, 2 परिवार बेघर

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 10:03 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर के तहत ढोला गांव में लकड़ी से बना दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग की इस घटना में एक मारुति कार भी जलकर खाक हुई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ। आग लगने का कारण अज्ञात है। जानकारी अनुसार दिन के वक्त हुए इस अग्निकांड में प्रेम चंद पुत्र धर्मा और मनोज कुमार पुत्र प्रेमचंद के लकड़ी से बने दोमंजिला मकान के 9 कमरे और घर के साथ पार्क की एक मारुति कार पूरी तरह से खाक हो गई जबकि सड़क पर खड़ी अन्य दो गाड़ियों को भी आंशिक नुक्सान पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया मगर तब तक लाखों की संपत्ति जल चुकी थी।

उधर डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार उपतहसील कलबोग प्रेमचंद ने कहा कि प्रशासन द्वारा अग्निकांड प्रभावित पिता प्रेमचंद व मनोज कुमार को चार तिरपाल, 12 कंबल, खाद्य सामग्री सहित दस-दस हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संपत्ति का अनुमानित नुक्सान लगभग 20 लाख रुपए आंका गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News