धर्मशाला में 15 मई तक बंद रहेंगे होटल, होटल एसोसिएशन ने लिया निर्णय

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 11:07 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कोरोना की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर से होटल कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। होटल कारोबारियों को काम पूरी तरह से चैपट हो गया है, जिसके चलते होटल कारोबारियों ने 15 मई तक होटलों को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। धर्मशाला होटल एसोसिएशन की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि धर्मशाला सहित मैकलोडगंज, भागसूनाग, सतोबरी, नड्डी, धर्मकोट, खनियारा सहित जिला के अन्य पर्यटक स्थलों के होटलों के मालिकों ने पहली मई से 15 मई तक बंद करने का एलान किया है। होटल कारोबारियों का कहना है कि एक एक तरफ वैसे ही कोरोना ने उनके व्यवसाय की कमर तोड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ सरकार कोरोना को लेकर नए-नए निर्णय ले रही है। इस कारण उनके व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है।

होटल कारोबारियों का कहना है कि इस समय उनका कारोबार बिल्कुल न के बराबर है और जो बुकिंग लगभग 1 माह पहले की गई थीं वो भी कैंसिल हो रही हैं। लगातार 2 साल से पर्यटन और होटल व्यवसाय चोपट होने से होटल व्यवसायियों को बैंक का ब्याज देना भी मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि हिमाचल सरकार भी होटल व्यवसायियों के घावों पर मरहम लगाने में नाकाम रही है। ऐसे में ऋण पर पड़ रही ब्याज की मार ने सभी की नींद हराम की हुई है। ऐसे में होटल स्टाफ, बिजली, पानी के बिलों का भुगतान भी भारी पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग के मीटरों के काटने के नोटिस होटल व्यवसायियों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। धर्मशाला होटल एसोसिएशन के चेयरमैन अश्वनी बांबा ने बताया कि धर्मशाला होटल एसोसिएशन की बैठक हुई है। 1 मई से 15 मई तक होटलों को बंद रखा जाएगा। होटलों में एडवांस में हुई बुकिंग कैंसिल हो रही हैं। कोरोना के चलते पर्यटक नहीं आ रहे हैं, इस कारण यह निर्णय लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News