होटलों से कूड़ा उठाने के शुल्क कम करने को होटल एसोसिएशन ने उठाई मांग

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 11:50 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : पर्यटन नगरी मैक्लोड़गंज की होटल एसोसिएशन ने नगर निगम से होटलों से उठाए जाने वाले ठोस कूड़े को लेकर निर्धारित किए गए शुल्क को कम करने की मांग उठाई है। होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत बुधवार को नगर निगम के महापौर तथा आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। होटल एडं रेस्टोरेंट एसोसिएशन मैक्लोड़गंज के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि पिछले 17 माह से होटल कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस वर्ष जून माह में होटल कारोबार पटरी पर लौटना आरंभ ही हुआ था, पर 12 जुलाई को मैक्लोडग़ंज में नाले के पानी के रूख बदलने तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भू-स्खलन के चलते हुए नुकसान से कारोबार पर विपरीत असर पड़ा। मौजूदा समय में होटलों में 5 से 10 प्रतिशत ही बुकिंग रह गई है। वहीं, पर्यटकों के न आने से पहले ही आर्थिक नुकसान झेल रहे होटलियर्स को अब बैंकों के भी नोटिस आना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के न होने से होटलों में ठोस कचरा भी कम ही निकल रहा है। लेकिन निगम द्वारा जो डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और होटलों के लिए 10 से 12 हजार रूपए शुल्क निर्धारित किया है, वह मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिक है। ऐसे में उन्होंने मांग उठाई है कि इन दरों को संशोधित किया जाए और होटलियर्स को राहत प्रदान की जाए। उधर, नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को 2-3 दिनों में इन दरों को संशोधित करने का आश्वासन दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News