अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना संदिग्ध मृतक का शव परिजनों को सौंपा, दाह संस्कार के बाद बताया पॉजिटिव
punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 07:06 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश) : जिला में कोरोना संक्रमण लापरवाही से ही फैल रहा है। फिर चाहे वो लापरवाही आम लोग बरत रहे हों या अस्पताल प्रबंधन। सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के प्रबंधन ने कोरोना संदिग्ध मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने दाह संस्कार भी कर दिया। बताया जा रहा है कि दाह संस्कार में अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए थे। मगर जैसे ही मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हडकंप मच गया।
घटना पेहड़वीं गांव की है। यहां के रहने वाले किडनी की बिमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति को सोमवार सुबह तबियत खराब होने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के पहले रैपिड एंटीजन जांच के लिए उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। मृत्यु के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतक शव परिजनों सौंप दिया और परिजनों ने दाह संस्कार भी कर दिया। मगर बाद में परिजनों को रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दी गई। परिवार के सदस्यों नए रिश्ते नातेदारों ने शव को छुआ था। ऐसे में कई लोग अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दहशत में हैं। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन का कोई भी अधिकारी इस मामले को लेकर बात करने को तैयार नहीं है। वहीं सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो यह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है।