स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा रामभरोसे

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 04:26 PM (IST)

ज्वाली, (दौलत चैहान): जिला कांगड़ा के धरोहर गांव गरली स्थित सिविल अस्पताल के स्टाफ क्वार्टरों की हालत लंबे समय से दयनीय है जिससे 50 हजार लोगों की सेहत का जिम्मा संभालने वाले गरली अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी जान हथेली पर रखकर अपने क्वार्टरों में रहने को मजबूर हंै। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर के निकट बने सालों पुराने क्वार्टर जर्जर हो चुके हैं अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि सरकारी क्वार्टरों में छत से पानी रिसता है

PunjabKesari

छत के स्लेट नीचे गिरने की कगार पर

गौरतलब है कि करीब 3 दशक पूर्व सरकारी आवास स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के रहने के लिए बनाए गए हैं परंतु इन दिनों आवास भवनों की हालत काफी खराब हो चुकी है। आलम ये है कि इनमें दरारें पड़ चुकी हैं। छत के स्लेट नीचे गिरने की कगार पर हैं। दीवारों से प्लास्टर उखड़ चुका है। ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकटी है परंतु अभी तक विभाग की ओर से इनकी मुरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

PunjabKesari

आवासों की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाई जाए

अस्पताल में तैनात डाक्टर ने बताया कि गत दिनों ही उनके बच्चे के ऊपर छत से स्लेट गिर गया था। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गरली अस्पताल के पास बने सरकारी आवासों की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाई जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News