पालमपुर के इस स्थान में मनाई फूलों की होली, वडाली के तरानों पर झूमे विदेशी(Video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 11:27 AM (IST)

  पालमपुर(मुनीश):  पालमपुर के कंडबाड़ी में बाबा महावतार आश्रम रजेहड़ में फूलों की होली खेली गई। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने शिरकत की और एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान सभी ने करीब एक घंटे तक रंग बिरंगे फूलों के साथ होली का खूब आनंद लिया।
PunjabKesari

इससे पूर्व प्रसिद्ध सूफी गायक लखविंद्र वडाली ने अपनी आवाज का खूब जादू बिखेरा। वडाली ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर होली के इस रंग को ओर बेहतरीन बना दिया। इसके अलावा भी कई कलाकारों ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
PunjabKesari

बाद में आश्रम के मैदान में ढोल की थाप के साथ होली का महोत्सव मनाया गया। आश्रम के स्वामी योगीराज अमरज्योति महाराज ने खुद सभी लोगों का स्वागत किया और सभी के साथ होली का आनंद लिया। इससे पहले कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय व विदेशी मेहमान मौजूद रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News