नादौन में बिना बिल के पकड़ा लाखों का सोना, जानिए आबकारी विभाग ने व्यापारी से कितना वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:23 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): राज्य कर व आबकारी विभाग हमीरपुर की टीम ने नादौन में एक व्यापारी को बिना बिल के सोना रखने पर लाखों रुपए का जुर्माना किया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने उक्त व्यापारी से 1.386 किलोग्राम के सोने के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत 66 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने व्यापारी से जब सोने के आभूषणों से संबंधित बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा तो वह कोई भी बिल इत्यादि पेश नहीं सका, जिस पर टीम ने जीएसटी अधिनियम के तहत 4 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए।

कार्रवाई के दौरान टीम में सहायक आयुक्त आबकारी व राज्य कर अनुराग गर्ग, राज्य कर अधिकारी कुलदीप ठाकुर, मनोज ठाकुर व जॉनी चौधरी शामिल रहे। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विशाल गोरला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नादौन में एक व्यापारी के पास बिना बिल व चालान के सोने के आभूषण पाए गए है तथा जीएसटी अधिनियम के तहत कारोबारी से 4 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News