27 से 30 मार्च तक होगा ऐतिहासिक श्री इंद्रूनाग छिंज मेला

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 10:53 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : श्री इंद्रू नाग देवता का ऐतिहासिक छिंज मेला हर वर्ष की तरह 27 से 30 मार्च तक मनाया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी द्वारा कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले की आगामी रूपरेखा तय की गई। इस दौरान कमेटी में विस्तार करते हुए नीरज कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एस.एस. गुलेरिया को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कहा कि मेला पूरी तरह से सरकार, प्रशासन व कोविड़-19 नियमों के तहत होगा। सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में कूड़ेदान रखना होगा। हैंडसैनिटाइजर रखना होगा। वहीं खाने पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को अपना कोविड़-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने जरूरी होगी। कमेटी व प्रशासन कोई भी इसे चैक कर सकता है। मेले में स्थानीय पहलवानों को ही तरजीह दी जाएगी। अन्य राज्यों के पहलवानों को मेले के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। पहलवानों को भी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 27 मार्च को इंद्रू नाग मंदिर में हवन यज्ञ-खेल पात्र के बाद ध्वजारोहण की रस्म पूरी की जाएगी। 28 मार्च को छड़ी इंद्रूनाग मंदिर से पारंपरिक तरीके से मुख्य मंदिर से लेकर कोटासनी माता मंदिर व वहां से सीधे मेला मैदान पटोला में पहुंचेगी। इसी के साथ कुश्ती आरंभ होगी। 29 मार्च को बड़ा मेला व बड़ी कुश्ती का आयोजन होगा तथा 30 मार्च को मेला होगा। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी की आगामी बैठक 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News