Hamirpur: सलासी में ईएसआईसी का जागरुकता शिविर 30 को आयोजित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 03:56 PM (IST)

हमीरपुर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का लाभ निजी क्षेत्र के सभी पात्र कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की ओर से कई जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 30 जुलाई को सलासी स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया जाएगा।

हाल ही में हमीरपुर में स्थापित किए गए ईएसआईसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में नियोक्ताओं यानि विभिन्न उद्यमों के मालिकों एवं उच्च अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। शिविर के दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभागियों को ईएसआईसी की योजना स्प्री-2025 यानि स्कीम फॉर प्रोमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ इंप्लॉयर्स एंड इंप्लॉयीज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

10 या इससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाले उद्यमों और इनके कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत किया जाता है, ताकि इन कर्मचारियों को ईएसआई एक्ट के तहत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। स्प्री-2025 योजना के तहत एक जुलाई से 31 दिसंबर तक विशेष जागरुकता एवं पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News