अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले में युवाओं के लिए सेना भर्ती से संबंधित लगाया गया स्टॉल
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:05 PM (IST)

चंबा। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस पालमपुर द्वारा चंबा अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले में युवाओं के लिए सेना भर्ती से संबंधित एक स्टॉल लगाया गया है। यह स्टॉल 26 जुलाई से 03 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस स्टॉल को स्थापित करने में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा का भी महत्वपूर्ण सहयोग है। यह जानकारी उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस स्टॉल के माध्यम से युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है, जिससे सेना में भर्ती होने के लिए वे अपने भविष्य की तैयारी को और बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल युवाओं को सेना में सेवा करने के लिए प्रेरित करने और उनके करियर को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस पालमपुर और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की यह संयुक्त पहल न केवल युवाओं को अवसर प्रदान करेगी, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ाएगी।