हमीरपुर में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, अवैध मस्जिद-मजारों व वक्फ बोर्ड के समापन की उठाई मांग

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 04:44 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर शहर में हिंदू समाज की ओर से शनिवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले भोटा चौक से गांधी चौक तक निकली इस रैली में विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रमुख पंकज भारतीय, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

रैली का उद्देश्य

इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार से निम्नलिखित मांगें रखना था:

  1. वक्फ बोर्ड का समापन: रैली में शामिल सदस्यों ने वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग की।
  2. अवैध मस्जिदों और मजारों पर रोक: हिमाचल प्रदेश में बन रही अवैध मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक लगाने की मांग उठाई गई।
  3. अवैध घुसपैठियों पर नियंत्रण: अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की भी अपील की गई।

धरना प्रदर्शन और ज्ञापन

गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन करने के बाद, रैली में शामिल लोगों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। पंकज भारतीय ने प्रदेश सरकार से भी मांग की कि राज्य में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, ताकि शांति प्रिय वातावरण बना रहे। 

इस रैली ने हिंदुत्व के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और राज्य सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करना है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द को बनाए रखना भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News