देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिमाचली फिल्म ‘Saanjh’

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 07:34 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की पहली फीचर फिल्म सांझ शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई। यह फिल्म देशभर में एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज की गई। यह फिल्म हिमाचली डोगरी भाषा के अलावा हिन्दी में सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। इस फिल्म में मुख्य कलाकारों में आसिफ बसरा, तरणजीत कौर, अदिति, विशाल परपग्गा, रूपेश्वरी शर्मा व धीरेंद्र रावत शामिल हैं। इस फिल्म की शूटिंग 90 प्रतिशत हिमाचल में और 10 प्रतिशत मोहाली में हुई है। फिल्म निर्माण में करीब डेढ़ साल लगा। फिल्म का निर्माण 1.25 करोड़ की लागत से हुआ है। फिल्म सांझ में गानों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक गायक मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी है। 

कैलिफोर्निया में मिल चुका है बैस्ट फीचर फिल्म अवार्ड
फिल्म सांझ अब तक कई अमरीकन फिल्म फैस्टीवल्स में विशेष तौर पर प्रदर्शित हो चुकी है और कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। इसके तहत इस फिल्म को अब तक कैलिफोर्निया में बैस्ट फीचर फिल्म, कैलिफोर्निया में ही अवार्ड ऑफ मैरिट, लुसियाना और लास एंजल्स में ऑफिसियल सिलैक्शन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा हाल ही में जालंधर में आयोजित हुए पंजाब फिल्म फैस्टीवल में स्पैशल स्क्रीनिंग इस फिल्म की हुई थी। 

पहली बार हिमाचली लिखित बोली टांकरी का इस्तेमाल
जिला मंडी के अजय सकलानी द्वारा निर्मित हिमाचली फिल्म सांझ के पोस्टर और कास्टिंग में हिन्दी व अंग्रेजी के अलावा हिमाचली लिखित बोली टांकरी का भी इस्तेमाल किया गया है। यह पहली बार है कि किसी फीचर फिल्म में हिमाचली लिखित बोली टांकरी का इस्तेमाल हुआ है। इस फिल्म के जरिए फिल्म की टीम ने पहाड़ी भाषा और बुजुर्गों को अंधेरे से उजाले की ओर लाने का प्रयास किया है और इस फिल्म की कहानी दादी-पोती के इर्द-गिर्द घूमती है। आगामी दिनों में यह फिल्म कई अन्य शहरों में भी रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News