Mandi: राष्ट्रीय पच्चीसी खेल में हिमाचल ने जीते 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मैडल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 03:36 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): पच्चीसी खेल की पहली जूनियर तथा सीनियर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता गत दिवस सुंदरनगर के नौलखा में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीमों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीत कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रदेश पच्चीसी खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार इस प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष वर्ग मे हिमाचल प्रदेश की ए टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया जबकि हरियाणा टीम ने सिल्वर मेडल तथा हिमाचल प्रदेश बी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया सीनियर महिला वर्ग मे हिमाचल प्रदेश की ए टीम ने गोल्ड मैडल, महाराष्ट्रा की टीम ने सिल्वर मैडल तथा हरियाणा की टीम ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया।

जूनियर लड़कों के वर्ग मे छतीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मैडल, हिमाचल प्रदेश की ए टीम ने सिल्वर मैडल तथा हिमाचल प्रदेश की टीम बी ने ब्राॅन्ज मैडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया जूनियर लड़कियों के वर्ग मे हिमाचल प्रदेश की ए टीम ने गोल्ड मैडल, हिमाचल प्रदेश की बी टीम ने सिल्वर मैडल तथा गोवा की टीम ने ब्राॅन्ज मैडल जीते। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में शास्त्रांग अंतर्राष्ट्रीय फैडरेशन के अध्यक्ष एवं इंटरनैशनल पच्चीसी फैडरेशन के मुख्य सलाहकार विक्रम थापा मुख्यातिथि थे, उन्होंने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफियां व मैडल प्रदान किए। 

इस अवसर पर भारतीय पच्चीसी गेम फैडरेशन के अध्यक्ष पीएस बरार, महासचिव डाॅ. जीपी पाल, हिमाचल प्रदेश पच्चीसी खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव राम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष बृजलाल चौहान, सहसचिव अमी चंद, आयोजन सचिव संजय कुमार, कानूनी सलाहकार आशीष शर्मा, सदस्य मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, राज कुमार, अजय अटल, अर्पित चौहान, संजय नायक, रविंद्र नायक, चंडीगढ़ पच्चीसी खेल संघ के महासचिव खुशहाल सिंह सैनी, हरियाणा के महासचिव जयवीर, उत्तर प्रदेश की महासचिव आशा, दिल्ली के महासचिव मनोज गिरी व पंजाब के महासचिव मनदीप सिंह भी मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News