Weather Update: हिमाचल में फिर सताएगा मौसम! 4 अगस्त को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:51 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में वीरवार काे यैलो अलर्ट के बीच में शिमला सहित कुछ हिस्सों में वर्षा का दौर जारी रहा। इस दाैरान शिमला में 1, सुंदरनगर में 11, ऊना में 4, नाहन में 2, केलांग में 1, मंडी में 9, जुब्बड़हट्टी में 2, धौलाकुंआ में 4, नेरी में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई। 

6 अगस्त तक रहेगा बारिश का यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त तक कई जिलों में बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। शुक्रवार को 5 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर, 2 अगस्त को शिमला, सोलन व सिरमौर, 3 अगस्त को 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर, 4 अगस्त को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

किन्नर कैलाश यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित
किन्नौर जिले में नाले में जलस्तर बढ़ने के कारण लगातार दूसरे दिन किन्नर कैलाश यात्रा रोक दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। प्रदेश को अब तक मानसून से 1662 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुक्सान हुआ है। इसमें लोक निर्माण विभाग को 847 करोड़ और जल शक्ति विभाग को 556 करोड़ रुपए की क्षति पहुंची है।

मंडी-कुल्लू एनएच खोला, 10 संपर्क मार्ग किए दुरुस्त
बुधवार शाम को बंद हुए मंडी-कुल्लू एनएच-21 को गुरुवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 संपर्क मार्गों को भी यातायात के लिए सुचारू बना दिया गया है। शाम तक राज्य में 291 संपर्क मार्ग बंद रहे, जिसमें जिला मंडी में सर्वाधिक 171, कुल्लू में 76 संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं, जिन्हें खोलने के लिए विभागीय कर्मी व मशीनरी जुटी हुई है। शुक्रवार को मौसम साफ रहा तो आधे से अधिक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए जाएंगे। 416 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं, जिसमें सबसे अधिक जिला कुल्लू में 174, चंबा में 132 व मंडी में 89 ट्रांसफार्मर ठप्प हैं। 219 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चली हुई हैं, जिसमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 134, मंडी में 78 पेयजल योजनाएं शामिल हैं।

मनाली में उफान पर ब्यास, घरों को खतरा
मनाली और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नेहरू कुंड के पास नदी का पानी पुल की नींव की तरफ मुड़ गया है, जिससे बड़ा खतरा बन गया है। बाहंग के पास भी जलस्तर बढ़ने से कुछ घरों पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अब तक किसी तरह के नुक्सान की सूचना नहीं है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।

जुलाई माह में सामान्य बारिश दर्ज
जुलाई माह में सामान्य बारिश हुई है। इस माह में होने वाली सामान्य वर्षा 255.9 मिलीमीटर होती है, जबकि इस माह में 255.4 मिलीमीटर मेघ बरसे हैं। हालांकि इस अवधि में सबसे अधिक जिला शिमला में 71 फीसदी, मंडी में 58 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में सबसे कम माइनस 77 फीसदी वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News