Himachal Weather: इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 10:01 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला में मंगलवार को बादल छाए रहे, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। वहीं, धर्मशाला में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसलिए, अगर आप इन जिलों में रहते हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने साथ छाता या रेनकोट जरूर रखें. वीरवार से प्रदेश में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि तेज हवाएं चल सकती हैं और धूल भरी आंधी आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 2 जून तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका है।
कांगड़ा जिले में मंगलवार सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद धर्मशाला में हल्की बारिश हुई। बारिश रुकने के बाद आसमान फिर से साफ हो गया। ऊना जिले में मंगलवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा। लेकिन दोपहर में चली गर्म हवाओं ने लोगों को थोड़ा परेशान किया। अच्छी खबर यह है कि रोहतांग, बारालाचा और कोकसर जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और खुले में रहने से बचें। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।