हिमाचल ने केन्द्र से किया आयुष्मान कार्डधारकों के लम्बित 50 करोड़ जारी करने का आग्रह

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 09:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने केंद्र से टांडा मेडिकल काॅलेज में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लम्बित 50 करोड़ रुपए के शीघ्र भुगतान का आग्रह किया। शुक्रवार को कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से भेंट की तथा उनसे डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कृषि मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को टांडा मेडिकल काॅलेज के यूरो सर्जरी विभाग में लिथोट्रिप्सी मशीन, टेस्ला एमआरआई मशीन, पैट स्कैन, लैप्रोस्कोपिक उपकरण, आधुनिक थ्री-डी अल्ट्रासाऊंड मशीन, कैंसर रोगियों के लिए ब्रैकीथैरिपी मशीन व लीनियर एक्सेलरेटर, एनैस्थीसिया वर्कस्टेशन, कार्डियोलॉजी विभाग के लिए कैथ लैब और हैपेटोलॉजी के लिए फाइब्रोस्कैन सुविधा उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की।्

शाहपुर के लिए ट्रामा सैंटर स्वीकृत करने की मांग
कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार तथा शाहपुर से विधायक केवल पठानिया ने केन्द्रीय मंत्री से कांगड़ा जिला के शाहपुर के लिए ट्रामा सैंटर स्वीकृत करने का भी आग्रह किया। केवल पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग गुजरता है और दुर्घटना इत्यादि की स्थिति में यह ट्रामा सैंटर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में कारगर साबित होगा। केन्द्रीय मंत्री ने सभी मांगें ध्यानपूर्वक सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मंत्री-विधायकों ने की पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात
कृषि मंत्री जहां अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं, वहीं उन्होंने नव नियुक्त मंत्री यादवेंद्र गोमा, विधायक केवल सिंह पठानिया तथा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह एवं अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक संजय सिंह चौहान तथा अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने अपने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान वह केंद्रीय नेता कुमारी शैलजा से मिले तथा प्रदेश में पार्टी व सरकार के कार्यकलापों की उन्हें जानकारी दी। संजय सिंह चौहान ने बताया कि भेंटवार्ता के दौरान अजय माकन और कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के कार्यों की सराहना की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News