सावधान! हिमाचल में इन तीन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 10:21 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के कई इलाकों में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि वहां भी बारिश होगी लेकिन उतनी तीव्र नहीं होगी जितनी ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, पूरे हिमाचल प्रदेश में 3 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मिलाजुला रहा। राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि अन्य जगहों पर बादल छाए रहे। यह बताता है कि बारिश की तीव्रता हर जगह एक जैसी नहीं थी।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से बताया है कि 29 और 30 जुलाई को प्रदेश में बारिश की गतिविधियां सबसे ज्यादा तेज रहेंगी। इन दो दिनों में भारी बारिश की आशंका अधिक है। इसके बाद, 31 जुलाई से 3 अगस्त तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
बारिश के कारण आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। यह लोगों को गर्मी से राहत दिला सकता है, लेकिन लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं, खासकर पहाड़ी इलाकों में। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।