Himachal: सैर से लौट रहे थे शिक्षक दंपति, काल बनकर आया ट्रक... पत्नी की मौ/त, पति गंभीर घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:57 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। जिंदगी की शाम को साथ-साथ सैर पर निकलने वाले एक प्रतिष्ठित शिक्षक दंपति के लिए बुधवार की शाम काल बनकर आई। अंब-मुबारिकपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में, एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पति जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
यह हृदय विदारक घटना कलरूही के पास उस वक्त हुई, जब आदर्श नगर, अंब निवासी नरेश शर्मा और उनकी पत्नी डिंपल शर्मा रोजाना की तरह सैर के बाद घर लौट रहे थे। अंब-मुबारिकपुर की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को बुरी तरह टक्कर मारी।
शिक्षा जगत को गहरा सदमा
इस हादसे में 55 वर्षीय डिंपल शर्मा की जान चली गई, जो पाठशाला में शिक्षिका थीं। उनके पति, नरेश शर्मा, जो स्वयं एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और विज्ञान अध्यापक संघ तथा हेडमास्टर कैडर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, इस समय गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में इलाजरत हैं।
दंपति की नियमित दिनचर्या थी कि वे अपनी बाइक को राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खड़ा कर लोहारा रोड पर शाम की सैर के लिए जाते थे। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह सैर उनकी अंतिम सैर साबित होगी। हादसे के बाद दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने डिंपल शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर अचानक वज्रपात
हादसे की खबर मिलते ही अंब क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। यह त्रासदी इसलिए भी अधिक मार्मिक है क्योंकि दंपति की बेटी ने हाल ही में सिविल अस्पताल अंब में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यभार संभाला था, लेकिन हादसे के वक्त वह चंडीगढ़ गई हुई थीं। उनका बेटा शिमला में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। एसपी ऊना अमित यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक से पूछताछ जारी है। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, क्योंकि यह दंपति शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में काफी सम्मानित था।

