Himachal: ऊना के सावन ठाकुर ने बढ़ाया हिमाचल का मान, रॉयल कैनेडियन नेवी में बने सब-लैफ्टिनैंट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:06 PM (IST)
मानपुरा (बस्सी): हिमाचल प्रदेश के युवाओं का विदेशों में सफलता का परचम लहराने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिला ऊना के गांव बेहड़ाला के मूल निवासी और वर्तमान में बद्दी में रह रहे सावन ठाकुर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सावन ठाकुर का चयन कनाडा की प्रतिष्ठित रॉयल कैनेडियन नेवी में बतौर सब-लैफ्टिनैंट हुआ है। इस खबर से बद्दी और उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है।
पिता के साये के बिना मां ने संवारा भविष्य
सावन की सफलता के पीछे उनके और उनकी मां के कड़े संघर्ष की कहानी है। सावन के पिता का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। इसके बावजूद उनकी मां उमा डोगरा ने हिम्मत नहीं हारी। वह बद्दी में एक निजी स्कूल चलाती हैं और उन्होंने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शिमला से चेन्नई और फिर कनाडा तक का सफर
सावन ठाकुर के भाई साजन ठाकुर और परिजन प्रदीप शास्त्री ने बताया कि सावन की प्रारंभिक शिक्षा शिमला में हुई। इसके बाद उन्होंने चेन्नई से नेवल आर्किटैक्चर की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अब उन्होंने रॉयल कैनेडियन नेवी में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
भारतीय सेना में जाना चाहते थे सावन
परिजनों ने बताया कि सावन का सपना शुरू से ही वर्दी पहनकर देश सेवा करने का था। वह इंडियन नेवी या भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। हालांकि, नियति ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था और अब वह कनाडा की नौसेना में एक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। सावन की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने उनके परिवार को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

