Himachal: बड़ोग टनल में पौने दो घंटे तक फंसी रही ट्रेन, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 06:49 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हाल ही में विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर स्थित बड़ोग टनल में शिवालिक ट्रेन को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। ट्रेन कालका से शिमला की ओर जा रही थी, जब अचानक टनल के अंदर इंजन हांफ गया। इस कारण ट्रेन करीब पौने दो घंटे तक फंसी रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

घटनाक्रम का विवरण

ट्रेन, जो सुबह 5:45 बजे कालका से रवाना हुई थी, को बड़ोग रेलवे स्टेशन पर 7:44 बजे पहुंचना था। लेकिन इंजन में आई समस्या के कारण यह 1.48 घंटे की देरी से, यानी 9:32 बजे, स्टेशन पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चालक ने अपने स्तर पर इंजन को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद रेलवे ने कालका से एक नया इंजन मंगवाया, जिसे बड़ोग पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।

पर्यटकों को मिली राहत

बड़ोग स्टेशन पर नए इंजन के आने के बाद उसे ट्रेन के साथ जोड़ा गया और ट्रेन को बड़ोग रेलवे स्टेशन पर लाया गया। इस बीच, बारिश के कारण यात्रियों के पास ट्रेन से उतरने का कोई विकल्प नहीं था, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।

इस घटना के कारण अन्य ट्रेनों को भी रुकना पड़ा। कुमारहट्टी और धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों को रोका गया, जिसके कारण उनकी यात्राएं 1.08 घंटे से लेकर 3.15 घंटे तक देरी से शुरू हुईं।

बड़ोग टनल का महत्व

बड़ोग टनल कालका-शिमला रेल लाइन पर सबसे लंबी टनल है, जिसकी लंबाई 1143 मीटर है। सामान्यतः ट्रेन को इस टनल को पार करने में लगभग तीन मिनट लगते हैं, लेकिन इस बार तकनीकी समस्या ने यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजन की समस्या के कारण ही अन्य ट्रेनें भी देरी से रवाना हुईं। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यात्रा के दौरान तकनीकी समस्याएं कभी-कभी अनहोनी का कारण बन सकती हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

यात्रियों ने अंततः राहत की सांस ली जब ट्रेन शिमला के लिए रवाना हुई, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें याद दिला दिया कि यात्रा में हर तरह के संकट का सामना करना पड़ सकता है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News