हिमाचल पर्यटन में ''बंपर सीजन'' की दस्तक! मनाली-शिमला में एडवांस बुकिंग शुरु
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 08:26 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय जल्द ही एक बड़ी उछाल देखने वाला है। दिवाली की छुट्टियों को देखते हुए, शिमला, कुफरी, मनाली, धर्मशाला, कसौली, और किन्नौर जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के होटलों में कमरे पहले से ही आरक्षित किए जा रहे हैं। गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटकों की बड़ी संख्या में बुकिंग आ रही हैं। राज्य में वीकेंड पर घूमने-फिरने का चलन पहले से ही ज़ोरों पर है। इसकी पुष्टि कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर दिखती है, जहाँ 15 नवंबर तक की ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई हैं और सीटों के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है।
अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में, हिमाचल के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहने वाले हैं। रोहतांग दर्रा, लाहौल-स्पीति और चांशल जैसे ऊंचे इलाकों में हाल ही में हुई बर्फ़बारी ने सैलानियों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। हर साल, सर्दियों के मौसम में बर्फ़बारी का दीदार करने के लिए देश भर से पर्यटक कुल्लू-मनाली और शिमला-नारकंडा का रुख करते हैं।
सड़कों की बेहतर होती स्थिति ने मनाली में पर्यटकों की आमद को बढ़ा दिया है, जहाँ सामान्य दिनों में 30-40% और वीकेंड पर 50-60% तक होटल भरे हुए हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया है कि अगर दिवाली के बाद अच्छी बर्फ़बारी हुई, तो इस पर्यटन सीज़न में कारोबार बंपर रहेगा।
क्रिसमस और नए साल पर रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद:
मौसम विभाग ने इस बार हिमालयी क्षेत्रों में औसत से ज़्यादा बर्फ़बारी का पूर्वानुमान लगाया है, जिसे पर्यटन से जुड़े लोग एक शुभ संकेत मान रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का मानना है कि 'व्हाइट क्रिसमस' और नए साल का जश्न मनाने का क्रेज़ पर्यटकों के बीच बहुत अधिक है। यदि इन खास मौकों पर अपेक्षित बर्फ़बारी होती है, तो हिमाचल में आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आकर्षक छूट और पैकेज:
पर्यटकों को लुभाने के लिए, पर्यटन से जुड़े व्यापारियों ने आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। होटल एडवांस बुकिंग और पैकेज पर 20 से 40% तक की छूट दे रहे हैं। शिमला और मनाली के होटल व्यवसायी सन्नी शर्मा के अनुसार, दो दिन और तीन रातों की बुकिंग पर मुफ्त नाश्ता (कॉम्प्लिमेंट्री ब्रेकफास्ट) दिया जा रहा है, साथ ही रूम बुकिंग के साथ साइट सीन पैकेज लेने पर टैक्सी किराए में भी छूट मिल रही है। यह सभी पहलें इस आने वाले सीज़न को यादगार बनाने की तैयारी में हैं।