CM सुक्खू ने दिल्ली में उठाई हिमाचल की मांग, बोले-कर्ज सीमा 2 प्रतिशत बढ़ाए केंद्र सरकार, 4 नवम्बर तक साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ीं खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:53 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य की चुनौतीपूर्ण वित्तीय स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उन्होंने इस वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए प्रदेश की ऋण सीमा में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का आग्रह किया। राज्य में एक सप्ताह तक मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। राज्य में धूप खिलने से दिन के समय मौसम सुहावना रह रहा है। सोमवार और मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और कहीं भी बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं बने।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: CM सुक्खू ने दिल्ली में उठाई हिमाचल की मांग, बोले-कर्ज सीमा 2 प्रतिशत बढ़ाए केंद्र सरकार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य की चुनौतीपूर्ण वित्तीय स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उन्होंने इस वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए प्रदेश की ऋण सीमा में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का आग्रह किया।

Weather Update: 4 नवम्बर तक साफ रहेगा मौसम, शिमला-मनाली में बढ़ी ठंड
राज्य में एक सप्ताह तक मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। राज्य में धूप खिलने से दिन के समय मौसम सुहावना रह रहा है। सोमवार और मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और कहीं भी बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं बने।

Shimla: दिल्ली में रजनी पाटिल से मिले सीएम सुक्खू व डिप्टी सीएम अग्निहोत्री, हिमाचल के अहम मुद्दों हुई चर्चा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी की प्रदेश प्रभारी एवं सांसद रजनी पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच सत्ता-संगठन से जुड़े विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई।

Shimla: लाहौल-स्पीति में स्थापित होगा 1 डॉप्लर वैदर रडार : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि लाहौल-स्पीति जिले में 1 डॉप्लर वैदर रडार स्थापित करने को स्वीकृति मिली है। उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह से भेंट के दौरान इसके लिए आभार जताया।

Kangra: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट नवम्बर-2025 की परीक्षा तिथियां घोषित
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट नवम्बर-2025 की परीक्षाओं की तिथि और समयसारिणी जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा पंजाबी, उर्दू, टीजीटी (आर्ट्स) और टीजीटी (मैडीकल) विषयों की परीक्षाएं आगामी 2 और 5 नवम्बर को आयोजित की जाएंगी।

दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 घायल
विधानसभा क्षेत्र चुराह की खस्ताहाल सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्गों पर होने वाले हादसों में मरने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

Shimla: परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बुधवार को शिमला स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) में चल रहीं बीबीए, बीसीए व बीटीटीएम की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

Shimla: जंगलों के बीच बसे गांवों को बाहर करने की याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस
प्रदेश हाईकोर्ट ने जंगलों के बीच बसे गांवों को जंगलों से बाहर करने से जुड़ी जनहित याचिका में केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।

Chamba: 25 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले की निहुईं पंचायत में एक महिला ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान चंपा देवी (25) पुत्री बलदेव निवासी गांव धनेली के तौर पर की गई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

Shimla: शिक्षिका की हैवानियत का तमाशा देखने वाले 2 अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज
रोहड़ू के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के मासूम स्कूली छात्र के साथ अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आते ही अब विभागीय कार्रवाई एवं पुलिस कार्रवाई के बाद कानूनी शिकंजा कस गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News