सुप्रीम कोर्ट में सुक्खू सरकार की बड़ी जीत, कड़छम-वांगतू से मिलेगी 18 फीसदी राॅयल्टी, 4 दिन यैलो अलर्ट व 2 दिन रहेगा भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 10:56 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत मिली है। इसके तहत कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना से राज्य सरकार को 12 फीसदी की बजाय 18 फीसदी रॉयल्टी मिलेगी। हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक यैलो अलर्ट के बीच में मानसून की गति थोड़ी धीमी रहने की संभावना है, लेकिन 21 व 22 जुलाई को भारी बारिश होने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: सुप्रीम कोर्ट में सुक्खू सरकार की बड़ी जीत, कड़छम-वांगतू से मिलेगी 18 फीसदी राॅयल्टी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत मिली है। इसके तहत कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना से राज्य सरकार को 12 फीसदी की बजाय 18 फीसदी रॉयल्टी मिलेगी।
Shimla: 4 दिन यैलो अलर्ट व 2 दिन रहेगा भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट
हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक यैलो अलर्ट के बीच में मानसून की गति थोड़ी धीमी रहने की संभावना है, लेकिन 21 व 22 जुलाई को भारी बारिश होने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंडाघाट के पास एक ढाबे में लीं चाय की चुस्कियां
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कंडाघाट के पास देहूं चौकी में एक ढाबे में अचानक चाय पीने के लिए रुके। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को दिल्ली से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से शिमला की ओर जा रहे थे।
Himachal: हाईकोर्ट ने रेरा कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर लगाई रोक
प्रदेश हाईकोर्ट ने रेरा (रियल एस्टेट रैगुलेटरी अथॉरिटी) कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा ने जनहित याचिका में अंतरिम राहत को लेकर दायर आवेदन की सुनवाई के पश्चात यह आदेश जारी किए।
Kangra: अवैध तरीके से पैराग्लाइडिंग करवाने के मामले में पायलट के खिलाफ FIR दर्ज
गुजरात के युवक की अवैध तरीके से पैराग्लाइडिंग करते हुए हुई मौत मामले पर घटना के चौथे दिन पायलट के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Himachal: सरकार के इस विभाग में होगी 100 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया शुरू
सरकार वन विभाग में 100 वन रक्षकों के पद भरेगी। यह पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। विभाग ने इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए जल्द ही शैड्यूल जारी किया जाएगा।
Himachal: दिल्ली में प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल से मिले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, जानें किन मुद्दाें पर हुई चर्चा
हिमाचल कांग्रेस के नए सिरे से गठन की रूपरेखा तय हो गई है। ऐसे में अब हाईकमान की मोहर लगने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम घोषित कर दी जाएगी।
Hamirpur: सावन में भगवान के घर में सेंध! दिनदहाड़े 2 मंदिराें में की चाेरी, बाइक पर भागा शख्स
हमीरपुर जिला के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नारा के तहत वलडोड गांव के शिव मंदिर व कुलदेवी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर का रखरखाव करने वाले रघुवीर सिंह गर्ग ने बताया कि दोनों मंदिरों में बड़े साइज की पीतल की घंटियां लगाई हुईं थीं, जिन्हें चोर दिन में ही उड़ा ले गए।
Himachal: शुक्रवार से सक्रिय होगा कृषि विभाग का DBT पोर्टल
कृषि विभाग का डीबीटी पोर्टल 18 जुलाई यानि शुक्रवार को सक्रिय हो जाएगा। यानि आम लोगों के लिए खुल जाएगा। किसान कृषि उपकरण अनुदान के लिए ऑनलाइन तरीके से इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
Himachal: चम्बा और सिरमौर की पहली महिला कांवड़ यात्री बनी डल्हौजी की कोमल
भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा ने डल्हौजी की कोमल राई को चम्बा और सिरमौर की पहली महिला कांवड़ यात्री बना दिया है। कोमल राई ने सावन के इस पवित्र माह में हरिद्वार से सिरमौर के कोलांवाला भूड तक की यात्रा करने का संकल्प लिया।
हिमाचल के विकास में मोदी व गडकरी का अहम योगदान : अनुराग ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के विकास में मोदी का अहम योगदान है। यह बात सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कही।