नौणी विश्वविद्यालय ने मनाया 13वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने डिग्रियों और गोल्ड मैडल से नवाजे मेधावी, सोमवार व मंगलवार को हो सकती है वर्षा व बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 11:17 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को नौणी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्यातिथि रहे। रविवार को जहां राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली, वहीं राज्य के जनजातीय इलाकों के रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Solan: नौणी विश्वविद्यालय ने मनाया 13वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने डिग्रियों और गोल्ड मैडल से नवाजे मेधावी
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को नौणी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्यातिथि रहे।

Weather Update: रोहतांग दर्रे में गिरे बर्फ के फाहे, सोमवार व मंगलवार को हो सकती है वर्षा व बर्फबारी
रविवार को जहां राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली, वहीं राज्य के जनजातीय इलाकों के रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

Hamirpur: भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है एमएसएमई सैक्टर : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने लघु उद्योग भारती के बैनर तले आयोजित स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का अवलोकन किया व इससे महिला सशक्तिकरण, स्थानीय उत्पादों की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद मिलने की बात कही।

Shimla: सम्मान निधि के 10 लाख से ज्यादा आवेदन फांक रहे धूल : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा सम्मान निधि के आवेदन सरकारी दफ्तरों में क्यों धूल फांक रहे और लंबित पड़े सम्मान निधि के आवेदनों पर सरकार कब फैसला लेगी, यह मातृ शक्ति के साथ सरकार का रवैया अपमानजनक है।

Shimla: आधुनिक तकनीक को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर रही सरकार : गोकुल
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल टैक्नोलॉजी एवं गवर्नैंस) गोकुल बुटेल ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क जैसे आधारभूत क्षेत्रों में न केवल अधोसंरचना को मजबूत किया जाए, अपितु गांव-गांव तक आधुनिक तकनीक भी पहुंचाई जाए।

Kullu: मनाली-लेह मार्ग और बारालाचा दर्रे में हिमपात, ब्लैकआइसिंग के कारण आवाजाही बंद
रोहतांग सहित बारालाचा, कुंजुंम व शिंकुला दर्रे में 2 इंच से अधिक हिमपात हुआ है। प्रशासन ने रोहतांग सहित कुंजुंम दर्रा पर्यटकों सहित सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया है।

Shimla: मुख्यमंत्री ने राज्य में HIV से निपटने के लिए दिया 3-जी फॉर्मूला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में एचआईवी की रोकथाम के लिए गैट अवेयर, गैट टैस्टिड व गैट विक्ट्री ओवर एचआईवी  3-जी फॉर्मूला दिया। उन्होंने युवाओं से इस सिद्धांत को अपनाने और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया।

Shimla: भोटा चैरिटेबल अस्पताल को राहत देने के लिए सरकार ने बनाई रणनीति, CM सुक्खू ने बैठक में दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को ओकओवर शिमला में राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा से संबंधित भूमि हस्तांतरण के मामले पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई तथा संशोधन विधेयक का मसौदा तुरंत तैयार करने के निर्देश दिए।

Kangra: मन्नत पूरी होने पर इस NRI ने ज्वाला देवी मंदिर में चढ़ाया 1 किलो चांदी का छत्र
शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रविवार को मंडी निवासी एनआरआई दीपक शर्मा ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में 1 किलो चांदी का छत्र अर्पित किया।

Solan: राज्यपाल ने नौणी विश्वविद्यालय के वेतन मुद्दे को लेकर घेरी सरकार, कही यह बड़ी बात
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के वेतन मुद्दे पर सरकार को खरी-खरी सुनाई है। यह पहला मौका है जब राज्यपाल ने कर्मचारियों के वेतन को लेकर सरकार को चेताया है।

Una: अवैध माइनिंग को लेकर डिप्टी सीएम ने दिए प्रशासन को यह निर्देश
डिप्टी चीफ मिनिस्टर मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह 7 से साढ़े 9 बजे तक व सायं 6 से 9 बजे तक माइनिंग मैटीरियल से लदे टिप्परों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News