IPL में प्रतिभा दिखाने को 8 हिमाचली खिलाड़ी तैयार, मौसम ने ली करवट, रोहतांग सहित चम्बा की पहाड़ियों पर हिमपात, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 10:58 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। नीलामी में हिमाचल के 8 क्रिकेट खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आखिरकार 53 दिनों के बाद प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो ही गई। हालांकि मैदानी व मध्य इलाकों में धूप खिली, लेकिन अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान लुढ़क गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: IPL में प्रतिभा दिखाने को 8 हिमाचली खिलाड़ी तैयार, अब धनवर्षा का इंतजार
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। नीलामी में हिमाचल के 8 क्रिकेट खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Weather Update: मौसम ने ली करवट, रोहतांग सहित चम्बा की पहाड़ियों पर हिमपात, मैदान अभी सूखे
आखिरकार 53 दिनों के बाद प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो ही गई। हालांकि मैदानी व मध्य इलाकों में धूप खिली, लेकिन अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान लुढ़क गया है।
Shimla: हिमाचल भाजपा के 5 गुट, नड्डा-जयराम-अनुराग-बिंदल के साथ 1 और धड़ा : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि इस समय हिमाचल प्रदेश में भाजपा के 5 गुट बन गए हैं। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर व डा. राजीव बिंदल के अलग-अलग गुटों के अतिरिक्त 1 और धड़ा बन गया है।
Kangra: 13.56 ग्राम हैरोइन सहित अभ्यस्त नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत शनिवार देर शाम पुलिस ने भारी मात्रा में कथित रूप से अभ्यस्त एक नशा तस्कर को धर दबोचा।
Kullu: लगघाटी के अंतिम गांव तीउन में 4 मकान राख, 80 लाख की संपत्ति स्वाह
जिला कुल्लू के मानगढ़ पंचायत के अंतिम गांव तीउन में शनिवार को आग लगने से 4 मकान राख हो गए। इस घटना में लगभग 80 लाख रुपए की संपत्ति राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम फौरी राहत के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
Shimla: संजौली में बनी अवैध मस्जिद की एक मंजिल के तोड़ने का काम पूरा, दूसरी का काम शुरू
राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद को एमसी कोर्ट के आदेशों के बाद गिराने का काम निरंतर जारी है। शनिवार को संजौली मस्जिद कमेटी के लोगों ने एक मंजिल को पूरी तरह से गिरा दिया है और दूसरी मंजिल को गिराने का काम शुरू कर दिया है।
Himachal: स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में इस बार बैठेंगे 35,500 विद्यार्थी
स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में इस बार करीब 35,500 विद्यार्थी बैठेंगे। इन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने का एसएमएस भेज दिया है।
Solan: शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, नाबालिगा ने निगला जहरीला पदार्थ
सोलन जिला में एक नाबालिग लड़की का शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शिमला से दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को जहरखुरानी की हालत में इलाज के लिए लाया गया है।
Kangra: नगरोटा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच शुरू
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत शनिवार प्रातः बलधर रोड पर ठारू में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
Shimla: एचपीयू ने जारी की एमएड की डेटशीट, जानें कब शुरू होंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमएड ओल्ड ऑड सैमेस्टर प्रथम व तृतीय सैमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 10 दिसम्बर से शुरू होंगी और 18 दिसम्बर तक चलेंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस के तहत एमएड की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है।