मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी परियोजनाओं को स्वयं करूंगा मॉनिटर, 18 कमरों का मकान जलकर हुआ राख, करोड़ों का नुक्सान, पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 10:52 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाले मुख्य सैक्टरों, जिसमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार और ढगवार में स्थापित हो रहे अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की प्रगति को स्वयं निरंतर मॉनिटर करेंगे। कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आती तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली के परवाड़ी गांव में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। लकड़ी से बना 18 कमरों वाला यह अढ़ाई मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में चल रही सभी परियोजनाओं को स्वयं करूंगा मॉनिटर : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाले मुख्य सैक्टरों, जिसमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार और ढगवार में स्थापित हो रहे अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की प्रगति को स्वयं निरंतर मॉनिटर करेंगे।
Kullu: शिल्ली के परवाड़ी में 18 कमरों का मकान जलकर हुआ राख, करोड़ों का नुक्सान
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आती तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली के परवाड़ी गांव में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। लकड़ी से बना 18 कमरों वाला यह अढ़ाई मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।
Shimla: एसडीएमए और एजीआईएसएसी के 5 अधिकारी बने ड्रोन पायलट
एचपीएसडीएमए और एजीआईएसएसी (आर्य भट्ट जियो इन्फॉर्मेटिक्स एंड स्पेस एप्लीकेशन सिस्टम) के 5 अधिकारी ड्रोन पायलट बने हैं। इनमें 3 अधिकारी एसडीएमए और 2 अधिकारी एजीआईएसएसी से हैं।
Una: अदालत से जमानत याचिका रद्द, पुलिस ने गिरफ्तार किया दुराचार का आरोपी
ऊना सदर पुलिस ने दुराचार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना की एक युवती ने दिल्ली निवासी व्यक्ति के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया था।
Weather Updates: शिमला से भी सर्द हैं कांगड़ा, पालमपुर, सोलन की रातें, ऊना में अधिकतम पारा हुआ 30 पार
धीरे-धीरे अब प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाके जहां शीतलहर की जद में आने लगे हैं, वहीं कई क्षेत्रों की रातें शिमला से भी सर्द हो गई हैं। प्रदेश का न्यूनतम तापमान जहां ताबो में माइनस 5.9 डिग्री नीचे चला गया है, वहीं कुकुमसेरी में माइनस 1.2 डिग्री पहुंच गया है।
Solan: मानवता हुई शर्मसार, हिमाचल में यहां पेड़ के नीचे मिली नवजात
नालागढ़ के गांव सेरी में पीपल के पेड़ के नीचे नवजात मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात के द्वारा बच्ची को पेड़ के नीचे छोड़ दिया गया है। सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत स्थानीय अस्पताल में मैडीकल के लिए भेजा गया।
Kangra: मुकेश अग्निहोत्री का ऐलान, HRTC कर्मियों को जल्द मिलेंगे ओवरटाइम के 100 करोड़
हिमाचल प्रदेश सरकार विकास की तरफ अग्रसर है तथा नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन नक्की में तीन करोड़ की लागत से निर्मित विश्रामगृह का लोकार्पण करने उपरांत कही।
Shimla: स्टाफ वैजिटेरियन, बच्चों को दोपहर के भोजन में नहीं मिल रहे अंडे
प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में स्टाफ वैजिटेरियन होने के कारण बच्चों को दोपहर के भोजन में अंडे नहीं दिए जा रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों को इसकी जगह फल ही दिए जा रहे हैं, जबकि सरकार व विभाग के स्पष्ट आदेश हैं कि जो बच्चे नॉन-वैजिटेरियन हैं, उन्हें सप्ताह में एक बार अंडा दिया जाए और जो वैजिटेरियन हैं, उन बच्चों को फल दिए जाएं।
Chamba: होली से चम्बा आ रही HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
होली से चम्बा आ रही एक एचआरटीसी बस के अचानक पिछले टायर खुल गए। चलती बस के टायर खुलने से बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क में ही रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
Una: चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन पास के लिए अब देने होंगे 1500 रुपए
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन प्रणाली के तहत अब मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करने के लिए अब 1100 रुपए की बजाय 5 श्रद्धालुओं को 1500 रुपए खर्च करने होंगे।