पुलिस कांस्टेबल के पदों को ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, HRTC ने दिवाली पर करोड़ों में की कमाई, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 08:06 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। परिवहन निगम को घाटे से उभारने के लिए किए जा रहे नित नए प्रयोगों का असर यह है कि एचआरटीसी ने अक्तूबर माह में रिकाॅर्ड 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कुल्लू के अंतर्गत आते मढ़ी में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए हादसे में एक विदेशी महिला पायलट की मौत हो गई। जनजातीय उपमंडल भरमौर की गरोला पंचायत के सवाई गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। कोर्ट ने चरस रखने और बेचने के जुर्म में 3 दोषियों को कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। पांवटा साहिब-रामपुर घाट सड़क पर देवीनगर शनिदेव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डाॅ. राधा कृष्णन मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के नजदीक दुकान चलाने वाले एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। आनी में एक युवती ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, हजारों उम्मीदवारों ने ली राहत की सांस
पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 नवम्बर तक बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से तकनीकी खामी के चलते कई उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास कई शिकायतें पहुंची थी।
दिवाली पर HRTC ने कमाए इतने करोड़, अक्तूबर माह में दर्ज की 12 फीसदी की वृद्धि
परिवहन निगम को घाटे से उभारने के लिए किए जा रहे नित नए प्रयोगों का असर यह है कि एचआरटीसी ने अक्तूबर माह में रिकाॅर्ड 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अकेले दीपोत्सव पर ही परिवहन निगम ने 2.72 करोड़ की कमाई की है।
कुल्लू के मढ़ी में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, विदेशी महिला पायलट की गई जान
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अंतर्गत आते मढ़ी में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक विदेशी महिला पायलट हादसे का शिकार हो गई। उसे जब अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भरमौर के इस गांव में आग की भेंट चढ़ा 3 मंजिला मकान, भेड़-बकरियां जिंदा जली
जनजातीय उपमंडल भरमौर की गरोला पंचायत के सवाई गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। इस भीषण अग्निकांड में 1 दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां जिंदा जली गईं। वहीं घर में रखी नकदी व ज्वैलरी आग की भेंट चढ़ गए हैं।
चरस रखने के जुर्म में 3 दोषियों को कैद व जुर्माने की सजा
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए चरस रखने और बेचने के जुर्म में आरोपियों को 10-10 साल का सशक्त कारावास तथा 1-1 लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। फैसले की जानकारी देते हुए उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल ने बताया कि...
तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, एक की मौ/त, दूसरा PGI रैफर
पांवटा साहिब-रामपुर घाट सड़क पर देर रात देवीनगर शनिदेव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक के दीवार से टकराने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार श्याम सिंह (28) पुत्र कर्पूरी साहनी तथा जितेन्द्र सिंह (29) पुत्र उत्तर कमल साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार एक निजी कंपनी में काम करते थे।
नशे की ओवरडोज से दुकानदार युवक की मौ/त
डाॅ. राधा कृष्णन मेडिकल काॅलेज के नजदीक दुकान चलाने वाले एक युवक की नशे की ओवरडोज लेने के कारण मौत होने का समाचार प्रकाश में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने कौन से नशे का सेवन किया था।
दिवाली के दिन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, तेज रफ्तार कार ने ली मूंगफली विक्रेता की जान
मध्यप्रदेश के रहने वाले एक मूंगफली विक्रेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दिवाली की शाम को दिनभर मूंगफली बेचने के बाद वह अपने परिजनों के साथ त्यौहार मनाने के लिए कमरे की ओर जा रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना ठेका शराब गांव खेड़ा के पास हुई...
दरकोटी के पास ट्राले में लोड ट्रांजिट मिक्सचर खड़ी कार पर गिरा, लाखों का नुक्सान
पुलिस चौकी टौणीदेवी से महज करीब 200 मीटर दूरी पर दरकोटी गांव में ट्राले में लोड किया गया ट्रांजिट मिक्सचर (टीएम) सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। इस घटना में कार को खासा नुक्सान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था।
परिजन गए थे घर से बाहर, पीछे से युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
आनी में एक युवती ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मिशन कालोनी आनी में लड़की घर में थी और परिजन बाहर गए थे। इस दौरान लड़की ने कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी।