हिमाचल के 4 जिलों में बादल फटने से तबाही, शिमला में कांग्रेस ने फूंका अनुराग का पुतला, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:12 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के 4 जिलों में बादल फटने की घटनाओं में जानमाल का काफी नुक्सान हुआ है। हिमाचल में दूसरे दिन भी ईडी की कार्रवाई जा रही। 1 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलने वाली किन्नर कैलाश यात्रा वीरवार को आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। छह साल के अंतराल के बाद, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किन्नौर जिले में 450 मेगावाट शोंगटोंग करछम जलविद्युत परियोजना के लिए लगभग 85 बीघा भूमि के उपयोग के लिए एफसीए चरण II मंजूरी प्रदान की है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी व इनके पूर्वजों द्वारा पिछड़ों, दलितों के आरक्षण के खिलाफ साजिश रचने की बात कही है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

राजनगर में बादल फटने से सड़क का नामोनिशान मिटा, कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आईं
विकास खंड चम्बा की राजनगर पंचायत में बादल फटने से रुपणी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का करीब 1100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क का नामोनिशान मिट गया। इस दौरान सड़क किनारे पार्क 13 कारें मलबे में धंस गईं।

रामपुर की समेज खड्ड में बादल फटने से 36 लोग लापता, 2 के अवशेष बरामद, बचाव कार्य जारी
शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाईड्रो प्रोजेक्ट के समीप बादल फटने से तबाही मच गई है। बता दें कि वीरवार सुबह बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी।

कुल्लू में टूटा बांध, कई लोग लापता, नदियों में भी बढ़ा जलस्तर
कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के कारण बना पावर प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है जिसके चलते घाटी में बाढ़ आने से लोगों में हड़कंप मच गया। भारी बारिश के बाद पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है।

मंडी में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत, कई लोग लापता, मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त
मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के धम्चयाण पंचायत के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बता दें कि एक की मौत हो गई है जिसका शव बरामद किया गया है। कई घर पानी में तेज बहाव में बह गए हैं। इससे अलावा 11 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।

सैंज में बाढ़ ने फिर मचाई तबाही, चपेट में आई निजी बस, पार्वती बांध से अचानक छोड़ा गया पानी
सुबह करीब 4 बजे पार्वती बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ने पर सैंज में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। सैंज बाज़ार को जोड़ने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा बह गया है तथा यहां सड़क किनारे खड़ी की गई एक निजी बस भी बाढ़ की चपेट आ गई इससे अलावा कुछ अन्य छोटे वाहनों के बहने की भी आशंका है।

राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, शिमला में फूंका अनुराग ठाकुर का पुतला
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने वीरवार को डीसी ऑफिस शिमला के बाहर धरना-प्रर्दशन करते हुए सांसद का पुतला फूंका।

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों, दलितों के आरक्षण के खिलाफ साज़िश रची : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी व इनके पूर्वजों द्वारा पिछड़ों, दलितों के आरक्षण के खिलाफ साजिश रचने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरे भाषण से कुछ लोगों के सैंस ऑफ एंटाइटलमैंट को गहरी चोट लगी, जिसका असर हुआ कि कांग्रेस के पूरे ईको सिस्टम ने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी है।

हिमाचल में ED की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, भाजपा पर कटाक्ष की पोस्ट वायरल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के निजी अस्पतालों और घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। ईडी की टीमों ने कल देर रात तक दस्तावेजों की जांच की थी और आज भी वे जांच में जुटी हुईं हैं।

किन्नर कैलाश यात्रा 2024: पहले 10 दिनों के स्लाॅट फुल, जानें हर रोज कितने श्रद्धालु कर सकेंगे यात्रा
जिला किन्नौर में 1 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलने वाली किन्नर कैलाश यात्रा वीरवार को आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। किन्नर कैलाश यात्रा के लिए 1 से 10 अगस्त तक का स्लाॅट फुल हो चुका है। इस बात की जानकारी देते हुए किन्नर कैलाश यात्रा अध्यक्ष एवं एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने दी।

6 साल बाद प्रमुख HP हाइड्रो प्रोजेक्ट को FCA की मिली मंजूरी, ट्रांसमिशन लाइन भी जा रही है बिछाई
छह साल के अंतराल के बाद, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किन्नौर जिले में 450 मेगावाट शोंगटोंग करछम जलविद्युत परियोजना के लिए लगभग 85 बीघा भूमि के उपयोग के लिए एफसीए चरण II मंजूरी प्रदान की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News