Deputy CM-CPS मामले में सरकार को हाईकोर्ट से झटका, जातिगत जनगणना को लेकर CM सुक्खू का बड़ा बयान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 12:02 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश हाईकोर्ट में उपमुख्यमंत्री और सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर मैरिट के आधार पर सुनवाई होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की तरफ से जातिगत जनगणना को करवाने की सिफारिश करने का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। राज्य सरकार कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोगों पर दर्ज सैंकड़ों मामलों को वापस लेगी। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्त कार्यालयों (डीसी ऑफिस) से एसडीएम ऑफिस को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत जोड़ने के आदेश दिए हैं। प्रदेश पुलिस विभाग ने 7 सब-इंस्पैक्टरों को इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नत किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंगलैंड बनाम बंगलादेश क्रिकेट मैच में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 3 नए रिकॉर्ड बनाए। हिमाचल प्रदेश भाजपा ने टैक्सी संचालकों पर टैक्स लगाने का विरोध किया है। वर्ष 2022 के हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक में कांगड़ा जिला के अव्वल रहने पर 50 लाख रुपए का ईनाम मिला है। ऊना व कुल्लू जिला में चिट्टे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंडी जिला के तहत जोगिंद्रनगर के अप्रोच रोड में हुई महिला की मौत मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Deputy CM और CPS की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
प्रदेश हाईकोर्ट में उपमुख्यमंत्री और सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर मैरिट के आधार पर सुनवाई होगी। प्रदेश सरकार ने याचिका को गुणवत्ता के आधार पर खारिज करने की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने सरकार की दलीलों पर असहमति जताते हुए याचिका की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले आवेदन को खारिज कर दिया।
सीएम सुक्खू बोले-जातिगत जनगणना का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की तरफ से जातिगत जनगणना को करवाने की सिफारिश करने का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। जनता यह चाहती है कि जातिगत आधार पर जनगणना हो। ऐसे में जनता के पक्ष को कांग्रेस ने उठाया है। सीएम सुक्खू यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
कोरोना काल में लोगों पर दर्ज मामले वापस लेगी सरकार
राज्य सरकार कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोगों पर दर्ज सैंकड़ों मामलों को वापस लेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी घोषणा के अनुरूप मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उच्चाधिकारियों को इस तरह के मामले वापस लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड का समय सबके लिए मुश्किल भरा रहा था।
ई-ऑफिस प्रणाली के तहत डीसी ऑफिस से जुड़ेंगे एसडीएम कार्यालय
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी उपायुक्त कार्यालयों (डीसी ऑफिस) से एसडीएम ऑफिस को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत जोड़ने के आदेश दिए हैं। इससे सभी कार्यों का निपटारा ई-फाइल के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति को सृदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने पर बल दिया है।
पुलिस विभाग में 7 सब-इंस्पैक्टर बने इंस्पैक्टर, नए नियुक्ति आदेश भी जारी
प्रदेश पुलिस विभाग ने 7 सब-इंस्पैक्टरों को इंस्पैक्टर पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के तोहफे के साथ ही उनके नए नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके तहत जसवंत सिंह को पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर से पीटीसी डरोह, संतराम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्बा से एसपी ऑफिस चम्बा...
इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने धर्मशाला स्टेडियम में बनाए 3 नए रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंगलैंड बनाम बंगलादेश क्रिकेट मैच में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 3 नए रिकॉर्ड बनाए। धर्मशाला स्टेडियम में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले विराट कोहली का रिकाॅर्ड तोड़कर नया हाई स्कोर बनाने के साथ ही इस स्टेडियम में सबसे तेज शतक बनाने वाले भी बल्लेबाज मलान बन गए हैं।
टैक्सी संचालकों के पक्ष में उतरी भाजपा, चक्का जाम व विरोध प्रदर्शन की दी धमकी
हिमाचल प्रदेश भाजपा ने टैक्सी संचालकों पर टैक्स लगाने का विरोध किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि यदि सरकार इसको वापस नहीं लेती तो टैक्सी संचालकों के साथ मिलकर कई स्थानों पर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। डाॅ. राजीव बिंदल यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय दीप कमल में संसदीय क्षेत्र शिमला लोकसभा प्रवास योजना बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सुशासन सूचकांक में हिमाचल का ये जिला अव्वल, मिला 50 लाख रुपए का ईनाम
वर्ष 2022 के हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक में कांगड़ा जिला के अव्वल रहने पर 50 लाख रुपए का ईनाम मिला है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहे हमीरपुर जिला को 35 लाख रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहे लाहौल-स्पीति को 25 लाख रुपए का ईनाम मिला है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा के उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल, हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा और लाहौल-स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने के लिए सम्मानित किया।
ऊना में चिट्टा सप्लाई करने आया पंजाब का युवक गिरफ्तार
ऊना जिला में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ पंजाब के रहने वाले 28 वर्षीय युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के रूपनगर जिला की नंगल तहसील के तहत बरारी गांव निवासी हरकमल सिंह सहोता पुत्र नरेंद्र सिंह सहोता के रूप में की गई है।
दुराचार के बाद दुपट्टे से गला घोंट कर मौत के घाट उतारी थी महिला, 3 आरोपी गिरफ्तार
गत दिवस जोगिंद्रनगर के अप्रोच रोड में हुई महिला की मौत मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जोगिंद्रनगर संदीप सूद और एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों से जानकारी प्राप्त करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुल्लू के शीशामाटी में 7.05 ग्राम चिट्टे के साथ युवक-युवती गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार युवक-युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने शीशामाटी के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक कार (एचपी 01के-6627) को जांच के लिए रोका गया। कार में युवक-युवती सवार थे।